Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फतहप्रकाश महल

 फतहप्रकाश महल



कुम्भा महल के प्रमुख प्रवेश द्वार 'बड़ी पोल' से बाहर निकलते ही सामने उदयपुर के महाराणा फतहसिंह द्वारा नव-निर्मित दो मंजिला बड़ा ही भव्य महल है। इसमें श्रीगणेशजी की मूर्ति दर्शनीय है। महाराणा फतहसिंह द्वारा निर्मित होने के कारण यह फतहप्रकाश महल कहलाता है। इस भवन में राज्य सरकार द्वारा एक संग्रहालय की स्थापना की गई है जिसमें इस क्षेत्र से प्राप्त पाषाण कालीन सामग्री, अस्त्र-वस्त्र, मूर्तिकला के नमूने एवं प्राचीन चित्रों के अलावा विभिन्न ऐतिहासिक व लोककला की सामग्री का संग्रह प्रदर्शित किया गया है।




फतहप्रकाश महल के पश्चिम में तथा 'बड़ी पोल' से उत्तर की ओर जाने वाली सड़क पर पुरानी दुकानों के खण्डहर हैं जो वहां किसी समय बाजार का होना व्यक्त करते हैं। यह क्षेत्र 'मोती बाजार' के नाम से प्रसिद्ध है।


"संग्रहालय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक खुला रहता है तथा शुक्रवार को बन्द रहता है।

Post a Comment

0 Comments

 कुम्भश्याम का मन्दिर